अलवर.प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर भिवाड़ी क्षेत्र (Crime in Bhiwadi Alwar) में दर्ज होती हैं. लूट, हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसे मामले आए दिन सामने आते हैं. भिवाड़ी क्षेत्र में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की गैंग सक्रिय है, जो खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. भिवाड़ी के हालात खराब होते देख भिवाड़ी को पुलिस के लिहाज से नया जिला बनाया गया तो भिवाड़ी में एसपी की तैनाती हुई. लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ. घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
भिवाड़ी के आम लोगों में डर रहता है. व्यापारी और कारोबारी डरे सहमे रहते हैं. हाल ही में भिवाड़ी में नए एसपी के रूप में शांतनु कुमार को लगाया गया है. शांतनु कुमार लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को वे बहरोड़ क्षेत्र में पहुंचे, यहां उन्होंने पुलिस थाने और पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवाड़ी पुलिस ने बदमाशों की एक मास्टर लिस्ट बनाई है. इसमें 100 बदमाशों को चिन्हित करके शामिल किया गया है. पुलिस अब इन बदमाशों को पकड़ने का काम करेगी. जिससे क्षेत्र में होने वाली घटनाओं में कमी आए.
एसपी ने क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बनाई मास्टर लिस्ट यह भी पढ़ें - भिवाड़ी में दिल्ली के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, करीब 3 हजार वारदात में शामिल...70 बार जेल गए
उन्होंने कहा कि जो समाज के लोगों को शांति से नहीं रहने दे, वो समाज का भी दुश्मन है और पुलिस का भी दुश्मन है. उन्होंने कहा कि जो नए बदमाश चिन्हित होंगे. उनको लिस्ट में शामिल किया जाएगा. उनके खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में रहेगी. पुलिस कर्मियों को बेहतर संसाधन मिले, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं. भिवाड़ी में अलवर एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए अलवर पर सबकी नजर रहती है. भिवाड़ी क्राइम के लिए बदनाम रहा है. भिवाड़ी की छवि सुधारने के प्रयास भी पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें - अलवर: भिवाड़ी में बदमाशों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग, फरार हुई गाड़ी पर दर्ज है कई मामले
एसपी ने कहा कि भिवाड़ी पुलिस तैयार है. यहां होने वाली गैंगवार, फायरिंग और रंगदारी जैसे मामलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आसपास के राज्यों कि जो बदमाश भिवाड़ी में सक्रिय हैं, उन पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही युवाओं को जागरूक करने का काम भी भिवाड़ी पुलिस करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस मित्र तैनात कर दिए गए हैं. स्कूल कॉलेजों में जाकर पुलिस मित्र युवाओं को जागरूक करेंगे. युवाओं को एनसीसी, सेना और पुलिस में जाना चाहिए. जो युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, उनको भी समझा कर सही रास्ते पर लाने के प्रयास किए जाएंगे.