बहरोड़ (अलवर). पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बहरोड़ में शाम 5 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बुधवार को बहरोड़ के 32 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए भिवाड़ी एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर पहुंचे. उन्होंने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों सहित पंचायती राज चुनाव के बूथ लेवल का जायजा लिया.
पंचायती राज चुनाव 2020: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, भिवाड़ी एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा - अलपर की खबर
अलवर के बहरोड़ में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हुआ. ऐसे में भिवाड़ी एसपी डॉ. अमनदीप सिंह मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.
तीसरे चरण का मतदान संपन्न
पढ़ेंः सांसद दीया कुमारी की मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात, राजसमंद के कई मुद्दों को लेकर की चर्चा
साथ ही कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने, सभी जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बूथ प्रभारी और मतदान दलों सहित सुरक्षाकर्मियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. जिससे क्षेत्र में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान हो.