राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, नाकेबंदी कर वाहनों के काटे चालान - bhiwadi police

अलवर के भिवाड़ी में पुलिस ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अपराधियों की धरपकड़ और वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी कर रखी है. इसी दौरान पुलिस ने मंगलवार को नियमों का पालन ना करने पर चालान काटे और अवैध वाहनों को जब्त किया. साथ ही बिना मस्क के बाहर घूमने वाले लोगों से भी जुर्मना वसूला.

alwar bhiwadi news, rajasthan news
भिवाड़ी पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों के काटे चलन

By

Published : Jun 30, 2020, 5:02 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी थाना क्षेत्र में हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर अपराधियों की धरपकड़ और वाहनों की सघन जांच के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. इसी क्रम में मंगलवार को फूलबाग थानाधिकारी रविंद्र प्रताप की मौजूदगी में तावडू नाका पर राज्य से जाने और अंतरराज्यीय से आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई.

इस दौरान पुलिस ने नियमों का पालन न करने पर वाहनों के चालान काटे और अवैध वाहनों को जब्त किया. साथ ही बिना मस्क के बाहर घूमने वालों से जुर्मना भी वसूला गया. वहीं, भिवाडी थाना क्षेत्र की मटिला चौकी पुलिस ने भी प्रभारी महेंद्र की मौजूदगी में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर कई वाहनों के चालान काटे.

हरियाणा से आने वाले लोगों ने राजस्थान पुलिस की इस तरह की कार्रवाई को देखा तो, उनके वाहनों के पहिए हरियाणा सीमा में ही थम गए. इस तरह की चेकिंग को अगर क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने से जोड़ा जाए तो, भी इससे नकारा नहीं जा सकता. अगर राजस्थान पुलिस की तरफ से इसी तरह की जांच आगे भी जारी रही तो, अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.

पढ़ें:भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान 96 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

फूलबाग थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि, दूसरे राज्य से आने वाले बदमाशों को रोकने और वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए ये नाकेबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि ये उनकी रुटीन चेकिंग है. इससे पहले भी हम शाम के वक्त चेकिंग करते थे, लेकिन इस बार ये चेकिंग सुबह के समय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details