भिवाड़ी (अलवर).पुलिस ने करीब तीन हजार से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले दो हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी दिल्ली सहित आसपास के एनसीआर इलाके में लगभग 3 हजार लूटपाट, हत्या, डकैती सहित अन्य गंभीर वारदात में शामिल थे.
भिवाड़ी पुलिस एसपी राममूर्ति जोशी ने खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली निवासी सुच्चा और पव्वा दोनों ही हार्डकोर अपराधी हैं. इन दोनों ने दिल्ली सहित आसपास के एनसीआर इलाके में लगभग 3000 लूटपाट, हत्या, चोरी, डकैती, चैन स्नैचिंग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. यह दोनों ही दिन के समय पॉस इलाके की सोसाइटी में बिजली कनेक्शन करने, अन्य खराब पड़े सामान को सुधारने का बहाना बनाकर घरों में घुसते थे. जिसके बाद वे रिवाल्वर और चाकू की नोक पर लूटपाट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. दोनों लगभग 14 साल से इसी तरह वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे. साथ ही दोनों ही आरोपी 70 से ज्यादा बार अनेक मामलों में जेल जा चुके हैं.
भिवाड़ी में दिल्ली के हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें.भिवाड़ी में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग, दुकानदार से कैश और आभूषण लूटे, चाकू से वार कर किया घायल
7 जुलाई और 26 जून को दिल्ली के उत्तम नगर व सदर बाजार इलाके में घरों में हुई डकैती के मुख्य सरगना ये दोनों ही है. दोनों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. भिवाड़ी के अंदर टपूकड़ा में कृष और त्रिहान सोसाइटी में किराए का मकान लेकर लंबे समय से ये दोनों फरारी काट रहे थे. वहीं बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भिवाड़ी के अंदर रेकी करने सहित बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने मुखबिरी और दिल्ली पुलिस की सूचना के आधार पर दोनों ही आरोपियों को शुक्रवार को धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपियों से चेन स्नैचिंग के 70 हजार, लूट की राशि से खरीदी हुई दो स्कूटी, फर्जी नंबर प्लेट और ज्वेलरी तौलने की मशीन सहित एक कंट्रीमेड पिस्टल और एक देशी कट्टा मय कारतूस मौके से बरामद किया है. बहरहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अन्य मामलों के खुलासे का प्रयास कर रही है.