भिवाड़ी (अलवर). पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मेवात के शातिर चोर गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों ने पहले भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है. चोर गैंग के दो सरगनाओं को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है.
फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि 2 मई को इटावा उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन ने केन्टरा गाड़ी की चोरी होने की दर्ज कराई थी. पुलिस ने टीमों का गठन कर 3 मई को ही फिरोजपुर झिरका हरियाणा से उक्त चोरी की केन्ट्रा को बरामद किया है. जिसके बाद से ही चोरों की तलाश की जा रही थी.
सोमवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय मेवात चोर गैंग के दो सरगना अरमान और फखरुद्दीन निवासी बावला तावडू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस गैंग की ओर से चुराई गई अन्य दो और कैंटरा ट्रक गाड़ियों को बरामद किया है. अन्य कई चोरियों में भी इस गैंग के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है. गठित पुलिस टीम में भिवाड़ी फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार और सुंदर कुमार का योगदान रहा.
यह भी पढ़ें.भरतपुर: डीग कस्बे में किराना स्टोर पर फायरिंग, दुकान बंद करने की धमकी