भिवाड़ी (अलवर).फूलबाग थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलात प्राप्त की है. आरोपी पर आरोप है कि इसने 3 महीने पहले मध्य प्रदेश के मंडला शहर के एटीएम से 23 लाख रुपए लूट लिए थें.
एटीएम लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार जानकारी के अनुसार अकबर निवासी कहरानी थाना क्षेत्र यूआईटी भिवाड़ी का निवासी है. फूलबाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया की उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस से आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. आरोपी ने मंडला में एक ही रात में एटीएम से 23 लाख रुपए लूट लिए थें. जिसको पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने पूछताछ की तो जानकारी मिली कि आरोपी और भी कई अन्य राज्यों में एटीएम लूट की वारदातों में शामिल है. भिवाड़ी पुलिस की सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस गुरूवार को भिवाड़ी पहुंची और आरोपी को साथ लेकर रवाना हो गई.
यह भी पढे़ं. राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल पास होने पर पाक शरणार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जाहिर की खुशी
जानकारी यह भी मिली है कि वारदात में संलिप्त अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गौरतलब है कि भिवाड़ी शहर में अपराधियों में भय पैदा करने के लिए पुलिस बड़े स्तर पर कभी पैदल गश्त कर तो कभी बाइक गश्त आदि कर नए-नए प्रयोग कर रही है. इसी प्रयोग में यह बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी.
20 हजार रुपए नकदी लूटने का आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने एक लूट के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं घटना में प्रयोग की गई कार सहित लूट की नकदी भी बरामद करने में कामयाबी पाई है.
लूट का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार थानाधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी अशरफ निवासी बहिन थाना क्षेत्र के आलीमेव गांव का बताया गया है. जो कि गत 7 दिसंबर को भिवाड़ी के नीलम चौक स्थित एक निजी मॉल में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया था. जिसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश निवासी राकृष्ण पुत्र सूबेदार ने फूलबाग थाने में दर्ज कराई. मामले पर कार्रवाई करते हुए फूलबाग थाना पुलिस ने आरोपी अशरफ को हरियाणा के आलीमेव गांव से गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की.
इस घटना में और भी बदमाश साथ मौजूद रहे. जोकि पहले भी भिवाड़ी में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिनकी तलाश फूलबाग थाना पुलिस गहनता से कर रही है.
यह भी पढे़ं.बिजली विभाग की चाबुक! भिवाड़ी में बिजली के मनमाना बिल को लेकर प्रदर्शन, किसानों की आंदोलन की चेतावनी
आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात क्षेत्र में रहने वाले इस प्रकार के आदतन अपराधियों से भिवाड़ी क्षेत्र वर्षों से पीड़ित रहा है. जिनके शिकार सीधे-साधे लोग अक्सर होते रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने छीने हुए 20 हजार में से 16 हजार की नकदी और घटना में प्रयोग की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है. बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.