भिवाड़ी(अलवर). कस्बे में कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी से 8 लाख 70 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
25 अक्टूबर को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी हाउसिंग बोर्ड निवासी हितेश कुमार से अज्ञात लोगों ने 8 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए थे. पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार एवं दीपक कुमार निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय काम में ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पढ़ेंः धौलपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति ने तोड़ा दम, पत्नी की हालत गंभीर
मामले का खुलासा करते हुए भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे हितेश कुमार कैश कलेक्शन के 8 लाख 70 हजार रुपए लेकर भिवाड़ी की तरफ आ रहे थे. इस बीच ततारपुर माटीला पुलिस चौकी के पास दो अज्ञात लोग काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए और हितेश को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए.
पढ़ें:जयपुर: 25 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार...लूटे गए 20 लाख बरामद
पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए वारदात के बाद लूट के रास्तों पर लगे लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. पूरे मामले में डीएसटी प्रथम टीम ने प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली की द्वारका कच्ची बस्तियों में आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. भिवाड़ी साइबर सेल के प्रभारी अविनाश एवं हेड कांस्टेबल संदीप ने अपराधियों के मोबाइल नंबर खंगाले. ये नंबर आरोपियों के पेट्रोल पंप पर एटीएम से पेट्रोल डलवाने के आधार पर निकाले गए.