राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग लगाने पर भी की कार्रवाई - Action on installation of illegal billboards

भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग को भी हटा दिया गया. इस दौरान परिषद के अफसर और पुलिस थाने की फोर्स भी मौजूद रही.

City council removed encroachment, भिवाड़ी अलवर की न्यूज
नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 11, 2021, 8:39 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध होर्डिंग को भी हटाया गया. यह अभियान नगर परिषद की ओर से स्टेट हाईवे 25 यानी शहर के बाइपास क्षेत्र में चलाया गया. जहां पर अतिक्रमण हटाते समय नगर परिषद का आपातकालीन जाप्ता व फूलबाग थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद की असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर रितु शर्मा ने बताया की नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी नगर परिषद क्षेत्र अवैध रूप से लगे होल्डिंग व अवैध अतिक्रमण किए हुए है. उन क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. नगर परिषद भिवाड़ी में यह मुद्दा बजट बैठक में भी विपक्षी पार्षदों की ओर से जोर-शोर से उठाया गया व नगर परिषद में रिवेन्यू बढ़ाए जाने को लेकर भी जोर दिया गया जिसके अंतर्गत गुरुवार को नगर परिषद ने बड़ी संख्या में होर्डिंग्स व अतिक्रमण हटाया गया.

पढ़ें:कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़

शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया हुआ है. जिसको लेकर कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं. इसीलिए कई बार पूर्व में भी नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. लेकिन कुछ समय बाद ही स्थानीय लोग और दुकानदार फिर अतिक्रमण कर मुख्य सड़कों व आम रास्तों को बाधित करते हैं. इस संदर्भ में रितु शर्मा ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details