अलवर (भिवाड़ी).जिले में 2 दिन के मोहन राम बाबा के विशाल लक्खी मेले (Mohan Ram Baba Lakhi mela incident) के दौरान यूपी से दर्शन करने आए 9 लोग जहरखुरानी (bhiwadi food poisoning case) के शिकार हो गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 3 अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया जिसके बाद सभी 10-15 मिनट के अंदर बेहोश हो गए. सभी का इलाज उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.
15 मिनट में सब अचेत होकर गिर पड़े:घटना भिवाड़ी जिले में आयोजित लक्खी मेले के दौरान घटित हुई जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने यूपी के 9 लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना लिया गया. देर रात 3 बजे जब ये सभी लोग खाना खाकर घर जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी तीन बदमाशों ने इन्हें कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिला दिया. ड्रिंक पीने के 10 से 15 मिनट के अंदर बारी-बारी से सभी वहीं पर गिर पड़े.
यूपी के लाडपुर हापुड़ के रहने वाले मनोज पुत्र सरदार सिंह (25) वर्ष ने बताया कि वो अपने परिजन सरदार सिंह पुत्र तेज सिंह (60), परविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह (22), श्रीपाल पुत्र शिवचरण (25), रूबी पत्नी कंवरपाल (25), सीमा पत्नी प्रमोद (25), रामवती पत्नी बलवीर (55), राकेशो पत्नी महेंद्र सिंह (40), ज्योति पत्नी मनोज (20) के साथ काली खोली धाम पर एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे.