राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhiwadi Food Poisoning Case: लक्खी मेले में प्रसाद के बहाने पिलाया नशीला पदार्थ, 9 लोग हुए शिकार - Bhiwadi Food Poisoning Case

अलवर जिले के भिवाड़ी में 2 दिन के मोहन राम बाबा के विशाल लक्खी मेले में 9 लोग जहरखुरानी (bhiwadi food poisoning case) के शिकार हो गए. बदमाशों ने एक परिवार को कोल्ड ड्रिंक्स कहकर नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वो वहीं बेहोश हो गए. सभी लोगों का उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

bhiwadi food poisoning case
9 लोग जहरखुरानी का शिकार

By

Published : Mar 21, 2022, 12:44 PM IST

अलवर (भिवाड़ी).जिले में 2 दिन के मोहन राम बाबा के विशाल लक्खी मेले (Mohan Ram Baba Lakhi mela incident) के दौरान यूपी से दर्शन करने आए 9 लोग जहरखुरानी (bhiwadi food poisoning case) के शिकार हो गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 3 अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया जिसके बाद सभी 10-15 मिनट के अंदर बेहोश हो गए. सभी का इलाज उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

15 मिनट में सब अचेत होकर गिर पड़े:घटना भिवाड़ी जिले में आयोजित लक्खी मेले के दौरान घटित हुई जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने यूपी के 9 लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना लिया गया. देर रात 3 बजे जब ये सभी लोग खाना खाकर घर जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी तीन बदमाशों ने इन्हें कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिला दिया. ड्रिंक पीने के 10 से 15 मिनट के अंदर बारी-बारी से सभी वहीं पर गिर पड़े.

भिवाड़ी में कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया

यूपी के लाडपुर हापुड़ के रहने वाले मनोज पुत्र सरदार सिंह (25) वर्ष ने बताया कि वो अपने परिजन सरदार सिंह पुत्र तेज सिंह (60), परविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह (22), श्रीपाल पुत्र शिवचरण (25), रूबी पत्नी कंवरपाल (25), सीमा पत्नी प्रमोद (25), रामवती पत्नी बलवीर (55), राकेशो पत्नी महेंद्र सिंह (40), ज्योति पत्नी मनोज (20) के साथ काली खोली धाम पर एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे.

प्रसाद के नाम पर पिला दिया नशीला पदार्थ: रात के करीब 3:00 बजे सभी लोग खाना खाकर घर जाने के लिए गाड़ी के पास आए. तभी उनके पास तीन अज्ञात लोग आए और उन्होंने प्रसाद का कहकर दो बोतल कोल्ड ड्रिंक दे दी. सभी ने प्रसाद के नाम पर बारी-बारी से कोल्ड ड्रिंक पी लिया. इसके बाद 10 से 15 मिनट में सभी लोग एक-एक करके बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. गनीमत ये रही कि उनकी गाड़ियां लॉक थी और कीमती सामान गाड़ियों के अंदर रखा हुआ था जिससे उनका सामान लुटने से बच गया. बेहोश होने के बाद सभी लोगों को यह नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ और वो कहां पर हैं.

पढ़ें-जैतपुर में शुरू हुआ बाबा श्याम का लक्खी मेला...दर्शन के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु

समाचार लिखे जाने तक भी एक ही व्यक्ति को होश आया है. बाकी सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. हर साल भिवाड़ी में आयोजित होने वाले बाबा मोहन राम के लक्खी मेले में लाखों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है. इस बार पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी कर रही थी. बावजूद इसके बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details