राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लीजेंड सैंटरा मॉल पर भिवाड़ी नगर परिषद की कार्रवाई...78 लाख यूडी टैक्स बकाया होने पर की कुर्की

भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को शहर के बाईपास स्थित एक मॉल को यूडी टैक्स नहीं चुका पाने के वजह से कुर्की की गई है. मॉल प्रबंधन पर नगर परिषद का यूडी टैक्स के रूप में 78 लाख रुपए बाकी बताए गए हैं.

Legend Santra Mall Bhiwadi,  Attachment to legend santara mall
लीजेंड सैंटरा मॉल पर भिवाड़ी नगर परिषद की कार्रवाई

By

Published : Jan 29, 2021, 11:58 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को शहर के बाईपास स्थित एक मॉल को यूडी टैक्स नहीं चुका पाने के वजह से कुर्की की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉल प्रबंधन पर नगर परिषद का यूडी टैक्स के रूप में 78 लाख रुपए बाकी बताए गए हैं. बता दें कि बकाया नहीं चुका पाने के कारण गुरुवार को नगर परिषद की ओर से मॉल को सील किया गया था.

लीजेंड सैंटरा मॉल पर भिवाड़ी नगर परिषद की कार्रवाई

नगर परिषद की तरफ से बताया गया है कि मॉल प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से कई बार सूचित किया गया था, लेकिन तय समयावधि में यूडी टैक्स नहीं चुका पाने के कारण शुक्रवार को मॉल की कुर्की की गई है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगले 7 दिन में मॉल प्रबंधन की तरफ से बाकी यूडी टैक्स नहीं जमा कराया गया तो अगली दूसरी बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.

नगर परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर महेंद्र गुर्जर ने बताया कि लीजेंड सैंटरा मॉल पर लंबे समय से यूडी टैक्स बाकी था. जिसको लेकर शुक्रवार को यह कार्रवाई करनी पड़ी. साथ ही महेंद्र गुर्जर ने यह भी बताया कि यह महज शुरुआत भर है.

पढ़ें-अलवर: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कस्टमर हायरिंग योजना का किया शुभारंभ, मंत्री टीकाराम रहे मौजूद

गुर्जर ने बताया कि शहर में इस तरह के जितने भी कमर्शियल कॉम्पलेक्स और व्यवसायिक बिल्डिंग जो भी संचालित हो रही हैं और जिन पर यूडी टैक्स बकाया है उनके खिलाफ अभियान की शुरुआत है. जल्द बाकी पर भी इस प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details