राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल्द होगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा : भंवर जितेन्द्र सिंह - congress

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना कोई बहादुरी का काम नहीं है, अभी समय है कांग्रेस को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत करने का.

भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jul 14, 2019, 6:19 PM IST

अलवर. गांधी परिवार के करीबी व मनमोहन सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में रविवार को कहा कि जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होगी. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने राहुल गांधी और अन्य लोगों के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि इस्तीफा देना कोई बहादुरी का काम नहीं है. लोगों की भावना थी, इसलिए इस्तीफा दिया गया है. वहीं कुछ लोगों के इस्तीफे अभी स्वीकार नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी समय है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए व ग्रास रूट पर फिर से काम शुरू हो.

भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

इस दौरान एक सवाल के जवाब में जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र में इस समय भाजपा की सरकार है तो वहीं अलवर में भाजपा के सांसद हैं. ऐसे में उनको अलवर के लिए कुछ करना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकाल में इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक इंडोर स्टेडियम बनाया गया था. अब केंद्र सरकार को सिंथेटिक ट्रैक इंडोर स्टेडियम को शुरू करने सहित अन्य जरूरी कार्य करने चाहिए, जिससे अलवर के युवाओं को लाभ मिल सके.

जितेंद्र सिंह ने कहा पिछले 5 साल का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल उठाकर देख लीजिए, उन्होंने अलवर को क्या दिया है. कांग्रेस सरकार के दौरान अलवर में जो योजना शुरू की गई थी भाजपा सरकार ने उन योजनाओं को भी बंद करने व रोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चंबल के पानी की योजना कोई छोटी-मोटी योजना नहीं है. यह योजना प्रदेश के किस जिले को नहीं मिली है. यह सौभाग्य केवल अलवर को प्राप्त हुआ है. सबसे बड़ा हिस्सा अगर राजस्थान में किसी को मिला है.

राजस्थान सरकार के पहले बजट में तो वो अलवर को मिला है. इसके अलावा कोटकासिम में हवाई पट्टी व अलवर को कई हाईवे मिले हैं. जितेंद्र सिंह ने अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अब सरकार केंद्र में भाजपा की है. ऐसे में देखना होगा कि बालक नाथ अलवर की जनता के लिए क्या करते हैं. उन्होंने बाबा बालक नाथ से अलवर विकास कार्य के लिए जवाब मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details