रामगढ़ (अलवर). नोगावां कस्बे मे भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. नौगांवा मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री अंकिचन कुठी नौगांवा में किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेए और मां सरस्वती और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प व मालाएं अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया.
अलवर उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही पदाधिकारियों के द्वारा नौगांवा मंडल प्रशिक्षण का प्रभार उन्हें सौंपा गया है. शिविर के मुख्य वक्ता पूर्व रामगढ़ विधायक बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा रहे. इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीति नीति व उनकी विचारधारा के बारे में अवगत कराया गया है.