राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित - भाजपा का प्रशिक्षण शिविर

नोगावा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं की जानकारी प्रदान की गई.

Ramgarh news, training camp organized in Ramgarh
रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By

Published : Mar 12, 2021, 2:33 PM IST

रामगढ़ (अलवर). नोगावां कस्बे मे भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. नौगांवा मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री अंकिचन कुठी नौगांवा में किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेए और मां सरस्वती और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प व मालाएं अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया.

अलवर उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही पदाधिकारियों के द्वारा नौगांवा मंडल प्रशिक्षण का प्रभार उन्हें सौंपा गया है. शिविर के मुख्य वक्ता पूर्व रामगढ़ विधायक बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा रहे. इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीति नीति व उनकी विचारधारा के बारे में अवगत कराया गया है.

यह भी पढ़ें-छबड़ा में शोरूम से महिला चोर साड़ियां लेकर फरार, करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व राज्य सरकार की विफलताओं की जानकारी प्रदान की गई. इस मोके पर मौजूद रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, अलवर उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, बीजेपी जिला महामंत्री रामअवतार चौधरी, जिला मंत्री गीता सैनी, गिरीश दीक्षित,भीम सिंह चेतीवाल, अध्यक्ष भाजयुमो राजेश राठी, नौगांवा महामंत्री हेमंत जांगिड़,रविंद्र सिंह ईसर,रवि कपूर, महावीर शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details