अलवर.कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण भारत से उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही है. हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद यात्रा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह यात्रा 19 व 20 दिसंबर को अलवर जिले में रहेगी. इस दौरान अलवर में जगह-जगह कई कार्यक्रम होंगे। अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा (Rahul Gandhi public meeting in Alwar) होगी.
राजस्थान में 2018 चुनाव से पहले भी मालाखेड़ा में राहुल गांधी सभा कर चुके हैं. राहुल गांधी अब एक बार फिर से राजस्थान में चुनाव से पहले मालाखेड़ा में पहुचेंगे. राहुल गांधी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उनके निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने सभा स्थल और तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम की योजना तैयार की. इस दौरान मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित सभी नेता मौजूद रहे.