अलवर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा को (CM Gehlot Targets BJP) आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा भारत जोड़ो यात्रा ने एनडीए को हिलाकर रख दिया है. मोदी व अमित शाह के दबाव में दिल्ली की मीडिया काम कर रही है. तीन प्रमुख मोर्चों पर यात्रा निकाली जा रही है. हजारों लोग खड़े रहते हैं. लोगों में उत्साह है. इस यात्रा का वोटों की राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं होता है.
हालांकि, अवसर को वोट बैंक में बदला जाएगा. प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा प्रभाव पड़ा है. राजस्थान के प्रत्येक जिले से लोग इसमें शामिल हुए हैं. चुनाव आयोग, ईडी सहित सभी एजेंसियां डरी हुई हैं. ऊपर से लिस्ट बनाई जाती है, उसके अनुसार योजना बनाकर कार्रवाई होती है. पहले जनता क्या सोचती है, उसके हिसाब से सरकार चलती थी. जनता के विरोध के बाद मंत्री मुख्यमंत्री अपने पदों से इस्तीफा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. आने वाले बजट में महंगाई पर ध्यान दिया जाएगा. 500 रुपए में सिलेंडर के अलावा कई अन्य कदम उठाए जाएंगे. एक करोड़ लोगो को पेंशन दी जा रही है. चिरंजीवी योजना, शहरों में रोजगार, उड़ान, पुरानी पेंशन सहित पांच बिंदुओं पर केंद्र को ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद अंग्रेजी के खिलाफ था, लेकिन आज विदेश में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. मोदी राज में प्रत्येक व्यक्ति दबाव में है. अग्निवीर योजना गलत है. देशभर में राइट टू एजुकेशन व हैल्थ के अधिकार का कानून बनना चाहिए. सभी लोग स्वास्थ्य योजनाओं से खुश हैं. योजनाओं में जो बदलाव की आवश्यकता होगी वो बदलाव किए जाएंगे. प्रदेश में ओला व जोमैटो में काम करने वालों के लिए योजना बनाई जाएगी. भाजपा कहती है कि कर्जा माफ नहीं हुआ है. कॉपरेटिव बैंक का कर्जा माफ हुए है. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देकर जानकारी दी. भाजपा झूठ बोलकर राज कर रही है. कोरोना में 35 लाख लोगों तक भोजन सरकार ने दिया. व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी मिले. इसका कानून लोकसभा में आना चाहिए.
पढ़ें :Congress Crisis : गहलोत की कुर्सी सेफ...लेकिन इस तारीख को हो सकता है बड़ा फैसला