राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा : ड्यूटी पर आए बीकानेर के पुलिसकर्मियों के विश्राम स्थल पर बदमाशों का हमला, 4 गंभीर घायल - ETV Bharat Rajasthan news

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के सामुदायिक भवन में ठहरे 65 पुलिसकर्मियों पर (Attack on Police resting place in Alwar) बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके साथ ही भवन में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना में 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं. जबकि एक को जयपुर रेफर किया गया है.

Attack on Police resting place in Alwar
Attack on Police resting place in Alwar

By

Published : Dec 20, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 12:00 AM IST

अलवर में पुलिस के विश्राम स्थल पर हमला

अलवर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर में ड्यूटी के लिए आए बीकानेर के कई पुलिसकर्मियों के (Attack on Police resting place in Alwar) साथ बदमाशों ने मारपीट की. घटना में कई पुलिसकर्मियों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार अलवर शहर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में रुके हुए 65 पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. रात करीब 9 बजे एक पुलिसकर्मी खाना लेने गया था. तभी सामुदायिक भवन के समीप ई रिक्शेवाले से एक युवक झगड़ा करता हुआ मिला. पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की तो युवक पुलिस से ही बहस करने लगा. इस पर युवक अपने साथ करीब 40-50 लोगों को लेकर लाया. सभी के हाथों में लाठियां सहित अन्य हथियार थे. उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा सामुदायिक भवन में जमकर तोड़फोड़ की. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे.

पढ़ें. आरोपी की तलाश में दबिश देने आई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल...आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि युवक इसी पुलिस थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. उसका नाम मूवीन ऊर्फ लंगड़ा निवासी (Miscreants Attacked 65 Policemen in Alwar) बेलाका है. इस वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद सामुदायिक भवन में ठहरे सभी 65 पुलिसकर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बाद में उनको एक होटल में भेजा गया.

इस घटना में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेड कांस्टेबल बीकानेर निवासी मोहम्मद यूनुस को जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है. इस संबंध में बीकानेर जिले में तैनात और भरतपुर के डीग निवासी हरेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 12:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details