राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM मोदी ने मेरे परिवार को घिनौनी राजनीति में धकेलाः भंवर जितेन्द्र सिंह - लोकसभा चुनाव 2019

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा-2018 विधानसभा चुनाव के दौरान अलवर के पूर्व राजघराने पर हमला बोला था.

भंवर जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, अलवर लोकसभा

By

Published : Apr 4, 2019, 10:49 PM IST

अलवर.लोकसभा सीट अलवर से पूर्व सांसद और मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेन्द्र सिंह पर उनके परिवार को लेकर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार की उस घटना को सार्वजनिक नहीं करना चाहता था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा-2018 विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रचार की शुरुआत अलवर से की थी. तब सभा के दौरान उन्होंने अलवर के पूर्व राजघराने की एक घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसको लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी घिनौनी राजनीति में मेरा परिवार को धकेला है.

VIDEO: भंवर जितेन्द्र सिंह ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

ऐसा कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के शासन में जब इमरजेंसी लगी थी उस दौरान अलवर के दिवंगत महाराज युवराज प्रताप सिंह की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं. भाजपा भी इस घटनाक्रम में कांग्रेस का हाथ बताती आई है. पीएम मोदी जब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अलवर आए तो उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने ही अलवर के महाराज की हत्या कराई थी.

पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर हालांकि भंवर जितेन्द्र सिंह की ओर से तब कोई प्रतिक्रिया मीडिया में सामने नहीं आई थी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अब भंवर जितेन्द्र सिंह से जब उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार में हुई घटना को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे. लेकिन बड़े दुख की बात है की देश के प्रधानमंत्री ने मेरे परिवार को अपनी घिनौनी राजनीति में धकेला.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा की एक पूजनीय और सम्माननीय व्यक्ति को राजनीति में लाया जाए. इस दौरान जितेंद्र सिंह ईटीवी भारत से बात करते हुए भावुक हो गए. दरअसल अलवर राजपरिवार के लिए सबसे बड़ी घटना में से एक है. वहीं भाजपा पर इस घटना को लेकर राजनीति करने का आरोप लगता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details