राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगर राहुल गांधी देंगे इस्तीफा, तो हम सब भी इस्तीफा देंगे : भंवर जितेंद्र सिंह - rajasthan

प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता भंवर जितेन्द्र सिंह से जब ईटीवी भारत ने वर्तमान राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने राहुल गांधी को एक कुशल नेता बताया. साथ ही कहा कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे तो वे खुद और अन्य सैंकड़ों नेता अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

ईटीवी भारत से जितेन्द्र सिंह की खास बातचीत

By

Published : Jun 29, 2019, 6:15 PM IST

अलवर. मनमोहन सरकार में गृह राज्य मंत्री व राहुल गांधी के करीबी अलवर के भंवर जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देंगे तो वे और उनके सहयोगी भी इस्तीफा देंगे. तो वहीं उन्होंने कांग्रेस को मिली लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में होने वाले बदलाव का संकेत दिया.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को जो हार मिली है, वो स्वीकार है. ऐसे में बदलाव का दौर तो चलता रहता है. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान व अलवर जिला स्तर पर भी कई बड़े बदलाव होने हैं. उनकी प्रक्रिया जारी है.

ईटीवी भारत से जितेन्द्र सिंह की खास बातचीत

वहीं उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देंगे तो वे खुद और उनके साथ सैकड़ों लोग इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. सभी इस्तीफा देंगे. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में और संगठन के लिए जितनी मेहनत की है उतनी शायद किसी ने नहीं की. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उन क्षेत्रों में भी गए हैं, जहां आज तक कोई नहीं पहुंच पाया. उन्होंने यूथ कांग्रेस को संभाला है. तो वही राष्ट्रीय कांग्रेस का पद भी जिम्मेदारी से निभाया है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के अतिरिक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कोई भी स्ट्रांग उम्मीदवार नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी उनको जो भी आदेश देगी, उसको निभाएंगे. चाहे वो प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर कोई हो या जिला स्तर पर हो, वो हमेशा पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और उसी तरह से काम करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details