अलवर. जानकारी के अनुसार एमआईए उद्योगिक क्षेत्र में अडानी विल्मर नाम की कंपनी में तूफान के दौरान अचानक एक श्रमिक की गिरने से मौत हो गई. वहां मौजूद अन्य लोगों ने श्रमिक को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है.
बंगाल की श्रमिक की अलवर में मौत, कंपनी और ठेकेदार पर मामले को दबाने का आरोप जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का रहने वाला नूतन पुत्र नागा राय एमआईए स्थित अडानी तेल मिल में काम करता था. बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि तेज तूफान के दौरान वो अचानक गिर गया. इस घटना में नूतन की मौत हो गई.
तो वहीं कंपनी और ठेकेदार इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं. ऐसे में यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने श्रमिक के शव को अलवर के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को कंपनी की मदद से पश्चिम बंगाल स्थित उसके घर पर एंबुलेंस की मदद से भेज दिया गया है.
इस घटना के दौरान श्रमिकों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी नहीं होने की बात सामने आ रही है. कंपनी के कर्मचारी और ठेकेदार इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी में भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. उसमें काम के दौरान श्रमिक की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.