राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान हिंदी न्यूज

अलवर की बहरोड़ थाना पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले आरोपी का एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें उसने दूसरे युवक की जान ले ली थी.

accused of behror murder case,  behror youth murder case update
युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 10:38 AM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ थाना क्षेत्र के लखसिवास गांव में 2 अगस्त को एक युवक हमले में घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बहरोड़ थाना सब इंस्पेक्टर शेरसिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 2 अगस्त को रास्ते में एक युवक ने दूसरे युवक पर पेशाब डाल दिया था. जिसके बाद दोनों युवकों में लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने जगदीश नाम के युवक पर लाठी से हमला कर दिया था. घायल जगदीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी 6 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें :अजमेर: नाबालिग से अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

पुलिस ने बताया कि उन्होंने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक नाबालिग भी लिप्त है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी निरूद्ध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details