अलवर.बहरोड़ मेंछात्र संघ चुनाव 2019 में बहरोड के राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय में हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए धर्मपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष पद से मोहित यादव , महासचिव पद से विकाश यादव विजयी घोषित हुए.
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर को 306 मत व मुकुल देव को 167 मत मिले. धर्मपाल गुर्जर 139 वोटो से तो वहीं उपाध्यक्ष पद से मोहित कुमार को 380 मत व मोनू यादव को 225 मत मिले. 115 मतो से मोहित विजयी हुए.