बहरोड़ (अलवर).कस्बे में बने राजकीय गंगा सार्वजनिक पुस्तकालय में गुरुवार को उपखंड अधिकारी ने छात्र के साथ मारपीट की शिकायत पर निरीक्षण किया और छात्र के साथ मारपीट के मामले में पुस्तकालय के स्टाफ से जानकारी लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
इस दौरान बहरोड़ उपखड़ अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह को सार्वजनिक पुस्तकालय से फोन के जरिए छात्र के साथ मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर सार्वजनिक पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया. जिसमें दो स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई का नोटिश दिया गया है. साथ ही छात्र के साथ पुस्तकालय स्टाफ की ओर से मारपीट की शिकायत मिली थी, जो सही पाए गई है. इस पर पुस्तकालय कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवई के आदेश दिए गए हैं.