राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ SDM ने छात्र से मारपीट के मामले में दिए जांच के आदेश - छात्र से मारपीट

अलवर के बहरोड़ में राजकीय गंगा सार्वजनिक पुस्तकालय में छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसके बाद उपखंड अधिकारी ने आरोपी पुस्तकालय कर्मी पर जांच के आदेश दिए हैं.

Alwar news, Behror SDM orders, छात्र से मारपीट
बहरोड़ SDM ने छात्र से मारपीट के मामले में दिए जांच के आदेश

By

Published : Jan 9, 2020, 7:53 PM IST

बहरोड़ (अलवर).कस्बे में बने राजकीय गंगा सार्वजनिक पुस्तकालय में गुरुवार को उपखंड अधिकारी ने छात्र के साथ मारपीट की शिकायत पर निरीक्षण किया और छात्र के साथ मारपीट के मामले में पुस्तकालय के स्टाफ से जानकारी लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

बहरोड़ SDM ने छात्र से मारपीट के मामले में दिए जांच के आदेश

इस दौरान बहरोड़ उपखड़ अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह को सार्वजनिक पुस्तकालय से फोन के जरिए छात्र के साथ मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर सार्वजनिक पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया. जिसमें दो स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई का नोटिश दिया गया है. साथ ही छात्र के साथ पुस्तकालय स्टाफ की ओर से मारपीट की शिकायत मिली थी, जो सही पाए गई है. इस पर पुस्तकालय कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवई के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर: गौ तस्करों के साथ मॅाब लिंचिंग, पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया

उपखंड अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में कई कमियां पाई गई है, जिनको जल्द ही ठीक किया जाएगा. पुस्तकालय एक सावर्जनिक जगह है. जहां पर कई प्रकार की पुस्तकें मिलती है. उसको समय निकालकर सभी लोगो को पढ़ना चाहिए, ताकि सही जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details