बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ पुलिस को जिले में हरियाणा से लाए गएडीजल को बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में पुलिस भी लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिवाली गांव में हरियाणा से तस्करी कर डीजल लाकर बेचते एक डीजल टेंकर और दो बसों को जब्त किया है.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि जिले में डीजल तस्करी पर लगाम लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत डीएसपी महावीर सिंह जी को फोन के जरिए सूचना मिली कि बहरोड़ के रिवाली गांव में हरियाणा से डीजल लाकर बस संचालकों को सस्ते दामों बेचा जा रहा है. जिसपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई. जिसने मौके से दो बसें और एक डीजल टेंकर खड़े मिले, जिन्हें जब्त कर लिया. लेकिन मौका पाकर डीजल तस्कर वहां से फरार हो गए.