बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के मिलकपुर गांव में 2 दिन पहले गांवों से कलेक्शन कर बहरोड़ आ रहे बीमा कंपनी के कैशियर से 70 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. बहरोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया है.
बहरोड़ पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित बीमा कंपनी के कैशियर ने शिकायत दी थी कि वह कंपनी के रुपये कलेक्शन करने के लिए गांवों में गया था. जब वह मिलकपुर से वापस आ रहा था तभी गांव के बाहर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया. कट्टे की दम पर बदमाशों ने कैशियर से 70 हजार रुपये लूट लिए थे.