राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार - 2 तस्कर गिरफ्तार

अलवर के बहरोड़ में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हरियाणा से लॉकडाउन में चल रहे शराब तस्करी का बड़ा खुलासा है. इस कार्रवाई में 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 50 लाख रुपए की हरियाणा मार्का की शराब भी जब्त की गई है.

Alwar news, अलवर की खबर
बहरोड़ पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

By

Published : Apr 24, 2020, 7:24 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने हरियाणा मार्का की लगभग 50 लाख रुपए के शराब जब्त की गई है. इस दौरान 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जब्त की गई शराब विभिन्न-विभिन्न ब्राण्ड की है.

बहरोड़ पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराबबहरोड़ पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि एक कंटेनर हरियाणा से जयपुर की तरफ जा रहा था. उसमें शराब भरी होने की मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे- 8 पर आरटीओ चेक पोस्ट से आगे पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी और ट्रक को रुकवा कर चालक और खलासी से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों ट्रक को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दशरथ पुत्र रामनिवास निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा और संदीप निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा बताया.

पढ़ें- अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो, चिकित्साकर्मी हो सकेंगे जागरूक

वहीं, पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कंटेनर में मक्का दाना भरा हुआ है. जब पुलिस ने तलाशी ली तो कंटेनर में विभिन्न ब्रांड की 1005 पेटियों में करीब 50 लाख की अवैध शराब भरी हुई थी, जिसको जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details