बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने शनिवार रात को 10 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10 बाइक भी जब्त की.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि, चोर पिछले कई महीनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को आंजाम दे रहे थे. जिस पर लगाम लेने के लिए शनिवार को शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बाइक चालक को रोककर उससे वाहन संबंधी कागजात मांगे. लेकिन उसने उनके होने से मना कर दिया. जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए.