बहरोड़ (अलवर).जिले के शाहजहांपुर में यूवाओं में शराब के नशे की बढ़ती लत से बचने के संदेश के साथ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत और नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों और सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी गई. वहीं समाज में नशे को छोड़ नववर्ष का जश्न दूध पिलाकर करने के लिए प्रेरित किया गया.
नीमराणा डीएसपी नवाब खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की और चल पड़ा है और वो उस सभ्यता में अपने संस्कार भूल गए है. नए साल पर युवा नशा करते है जो कि गलत है. इसलिए मंगलवार रात को शाहजहांपुर पुलिस थाने में युवाओ को शराब छोड़ने का संदेश दिया गया. साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेंगे.