बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर फरारी मामले में गुरुवार को एसओजी ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला गुर्जर फरारी मामले में अब तक कुल 10 इनामी बदमाश सहित 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
50 हजार का एक इनामी बदमाश गिरफ्तार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले गिरोह के 50 हजार का इनामी एक और अभियुक्त सोमदत्त पुत्र हजारी लाल गुर्जर, निवासी खैरोली थाना, महेंद्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं- ACCIDENT: भीलवाड़ा में यात्रियों से भरी बस टायर फटने से पलटी...एक की मौत, 10 घायल
अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाना से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके गैंग की ओर से थाने पर हमला और फायरिंग कर फरार करा लिया था, जिसका अनुसंधान एसओजी की ओ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाशी जारी है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में बंद कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को उसकी गैंग के बदमाशों ने पुलिस थाने में घुसकर छुड़ा लिया था और जब इस पूरे घटनाक्रम की जांच हुई तो कई पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई थी. हालांकि कुछ ही दिनों बाद पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ाकर ले जाने वाले 21 बदमाशों को तो पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पपला गुर्जर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.