बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव ने बहरोड़ पंचायत समिति सभागार में कोरोना को लेकर एसडीएम सहित प्रशासनिक ब्लाॅक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें चर्चा की गई कि कोरोना महामारी से लोगों को कैसे बचाया जा सकता है. बैठक के दौरान बिजली और पेयजल अधिकारियों से बिजली और पानी सप्लाई को सुचारू रूप से रखें, ताकि घरों में रह रहे आमजन परेशान नहीं हो. विवाह-शादी का समय होने के चलते गारमेंट्स की दुकानों को छूट देने की बात कही. वहीं कोरोना को लेकर कहा कि राजधानी के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर खाली नहीं है. अगर वेंटिलेटर है तो ऑक्सीजन नहीं है.
उन्होंने कहा कि बहुत सी जगहों पर मुर्दों को जलाने के लिए जगह नहीं है. दुर्भाग्य से फिर भी हमारे बहुत से भाई लोग इस खतरनाक स्थिति से अनभिज्ञ बने हुए है. विवाह-शादी में भारी भीड़ एकत्रित कर रहे हैं और इसी प्रकार से कोरोना का मरीज बढ़ते रहे और जनता ने स्थिति को नहीं समझा तो हमारे देश में इटली जैसी स्थिति बन जाएगी और पैसे होते हुए भी मरीज का कोई इलाज करने वाला नहीं मिलेगा. इसलिए आमजन से अपील है कि स्थिति को समझे और विवाह-शादी में भीड़ एकत्रित करने की बजाय मोबाइल के माध्यम से बधाई दें.