बहरोड़ (अलवर).कोरोना के कारण केंद्र व राज्य सरकारों के आदेशों की बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने जमकर धज्जियां उड़ाई. विधायक ने सैंकड़ों लोगों को संबोधित किया. साथ ही यादव ने ना ही मास्क पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
प्रदेश सरकार एक तरफ लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. प्रशासन ने हर जगह लॉकडाउन के नियमों की पालना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटों पुलिस बल लगाया है. वहीं जनप्रतिनिधि ही जनता को जागरूक करने के बजाय लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे ही मामला खोहर बसई गांव में रविवार को देखने को मिला. जिसमें शराब ठेके के विरोध में सैंकड़ों ग्रामीणों ने विरोध जताया. जिसके बाद मामले की सूचना लगते ही विधायक बलजीत पुलिस सुरक्षा के बीच गांव पहुंचे, जहां पर सैंकड़ों ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मौजूद थे.