राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- मांगे नहीं मानी तो समर्थन लूंगा वापस - बलजीत यादव

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे अपना समर्थन वापस ले लेंगे.

बलजीत यादव, निर्दलीय विधायक, बहरोड

By

Published : May 20, 2019, 10:31 PM IST

Updated : May 20, 2019, 10:52 PM IST

अलवर. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को सामने आएंगे. लेकिन उससे पहले ही अलवर में राजनीति शुरू चुकी है. बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने आज धमकी भरे लहजे में कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अपना समर्थन सरकार से वापस ले लेंगे.

बलजीत यादव ने कहा कि सरकार ने पानी माफ कर दिया है. लेकिन सरपंच बिजली का बिल नहीं भरता है. इसलिए बिजली का बिल ज्यादा हो जाता है व लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिल पाती है. ऐसे में सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में जिस कनेक्शन से बोरिंग चलती है. उसका बिजली बिल माफ कर देना चाहिए. जिससे पानी व्यवस्था बेहतर चल सके व आम गरीब लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं सके.

VIDEO : बहरोड विधायक बलजीत यादव ने कहा अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो समर्थन वापस लूंगा

उन्होंने कहा कि बिजली बिल चुकाने के नाम पर गांव में पैसे की अवैध उगाई होती है. इसलिए सरकार को पीएचईडी व पंचायत के वाटर सप्लाई के जो बिजली के बिल हैं. उनको माफ कर देना चाहिए. उन्होंने युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा जिस किसान गरीब की औद्योगिक इकाइयों में जमीन जाती है. उनको नौकरियों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

बलजीत यादव ने कहा जिन लोगों की जमीनें जाती हैं उन लोगों को औद्योगिक इकाइयों में आरक्षण मिलना चाहिए. उन लोगों के लिए कुछ सीटें निर्धारित होनी चाहिए जिससे रोजगार के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े. अलवर के बहरोड, नीमराना, शाहजहांपुर, भिवाड़ी में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही हैं. कंपनी संचालक लोकल युवाओं को रोजगार नहीं देते है. उनसे उनकी मेरिट नहीं पूछी जाती, उनसे उनका पता पूछ कर रोजगार दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार आम जन में युवाओं की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करेगी. तो विधानसभा में कोई बिल लाया जाएगा जिससे युवाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अगर सरकार आमजन, युवा व किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करेगी. तो आने वाले समय में वो राजस्थान सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.

Last Updated : May 20, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details