अलवर (बहरोड़)जिले के बहरोड़ थाना पुलिस ने दूध की डेयरी पर 10 दिन पहले फ़ायरिंग के बाद 4 वाहनों को आग के हवाले करने वाले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
बहरोड़ दूध डेयरी फायरिंग मामला, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - behrod subdivision
अलवर जिले के बहरोड़ थाना पुलिस ने दूध की डेयरी पर 10 दिन पहले फ़ायरिंग के बाद 4 वाहनों को आग के हवाले करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस तीन आरोपीयों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में 6 आरोपीयो को पुलिस ने नामजद किया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंःअलवरः अवैध हथियार सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार
बता दें कि बहरोड़ डीएसपी अतुल साह ने बताया कि 26 नवंबर को बहरोड़ के गोकुलपुर गांव में दूध डेयरी पर विक्रम उर्फ लादेन गेंग के द्वारा फायरिंग कर चार गाड़ियों को आग लगा दी थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशो राकेश गुर्जर उर्फ लेड़ा निवासी पहाड़ी, कुदरत गुर्जर निवासी मोहम्मदपुर, नवीन यादव निवासी भगवाड़ी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जबकि पूर्व में बनवारी गुर्जर, रंजित और एक अन्य बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर क्षेत्र में अशांति बनी हुई है. लोग डर के साये में जी रहे है.