बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ हवालात कांड मामले में शुक्रवार को पुलिस ने बहरोड़ के ADJ फस्ट कोर्ट में 20 से अधिक बदमाशों को पेश किया गया. कोर्ट में पेश किए गए बदमाशों के आरोप तय किए गए. कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किए हैं.
बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड, कोर्ट ने पपला गैंग के बदमाशों पर तय किया आरोप - पपला गुर्जर लेटेस्ट न्यूज
बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 24 बदमाशों को पेश किया. कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में बदमाशों पर आरोप तय किया.
वकील जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पपला प्रकरण मामले में शुक्रवार को 29 आरोपियों का ADJ प्रथम में ट्रायल शुरू हुआ है. जिस पर 24 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आरोप तय किए हैं. जिसमें विनोद, कैलाश, गगन, सुभाष, महिपाल, विक्रम, नरेंद्र, श्याम सुंदर, उमेश, अरविंद, अशोक, महेंद्र, अजय, अशोक, सोमदत्त, धर्मवीर, बलवंत, राजबीर, सुनील और बलबीर को कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें- गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग
बता दें कि 6 सितंबर 2019 की रात को बहरोड़ पुलिस ने गस्त के दौरान बदमाश विक्रम उर्फ पपला को करीब 32 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन अगली सुबह बदमाश विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने AK47 से पुलिस थाने पर हमला कर हवालात में बंद बदमाश पपला को छुड़ा कर ले गए थे. विक्रम उर्फ पपला की फरारी कांड में राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. पपला की फरारी में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई थी. बाद में पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. वहीं पूरे थाने के पुलिसकर्मियों को वहां से हटा दिया गया था.