राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ फायरिंग मामले में 50 हजार के इनामी 3 बदमाशों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश - बहरोड़ में 16 लोगों को गिरफ्तारी

बहरोड़ जेल ब्रेक मामले में एसओजी ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों पर 50 हजार का इनाम घोषित था. मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

behror papla case, पपला फरारी कांड, three accused arrested in behror

By

Published : Sep 17, 2019, 3:17 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ जेल ब्रेक मामले में SOG ने 3 इनामी बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. SOG मंगलवार को ही तीनों को कोर्ट में पेश करेगी. साथ ही एसओजी कोर्ट से तीनों की रिमांड की मांग करेगी.

बहरोड़ पपला मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं एडीजी एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि SOG ने तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था. इस कांड में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं मंगलवार को SOG पकड़े गए तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस इस केस के सभी बदमाशों पर शिकंजा कस रही है.

यह भी पढ़े. चारा काटने की मशीन का मोटर लेकर भागने वाले 2 गिरफ्तार

आपको बता दें कि 6 सितंबर की सुबह 9 बजे अपराधियों ने बहरोड़ थाने पर ak47 से हमला किया. जिसके बाद विक्रम उर्फ पपला को उसके दो दर्जन बदमाश साथियों ने पपला को जेल से भगा ले गए. जिसके बाद SOG ने 13 बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया. वहीं इस केस में अब तक 16 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. SOG पकड़े गए तीनों बदमाशों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details