बहरोड़ (अलवर). कोर्ट ने बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर पपला गुर्जर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत फ्रेम तय किए हैं. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. सरकारी वकील संजय शर्मा ने बताया कि आज विक्रम उर्फ को भोंडसी जेल से बहरोड़ कोर्ट (Papla in Behror Court) पेशी पर लाया गया. कोर्ट में पपला पर चार्जशीट तय की गई है और अगली तारीख 28 नवंबर दी गई है.
आपको बता दें कि 6 सितंबर 2019 की रात पपला को बहरोड़ पुलिस ने हाईवे पर 31 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया था और अगली सुबह पपला के साथियों ने बहरोड़ हवालात पर AK-46 से हमला कर (Behror Jail Break Case) आरोपी को छुड़ा ले गए थे. इस पूरे मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, साथ ही पूरा थाना लाइन हाजिर किया गया था.