राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार - बहरोड़ आबकारी पुलिस की कार्रवाई

अलवर के बहरोड़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख की कीमत की शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने ट्रक में हरियाणा से गुजरात शराब ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Liquor smuggling in Behror, Illegal liquor in Behror
बहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2021, 9:23 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने देर रात अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी पुलिस ने बहरोड़ के गुंति फ्लाई ओवर के पास हरियाणा से गुजरात जा रहे एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 10 लाख की अवैध शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

बहरोड़ आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आबकारी सीआई अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरियाणा से गुजरात की ओर एक ट्रक जा रहा है, जिसमें अवैध शराब भर कर ले जाई जा रही है. जिस पर नाकेबंदी कर गुंति फ्लाई ओवर पर ट्रक नंबर MH 41 GA 1168 को रुकवा कर चेक किया, तो भूसी के कट्टों के नीचे विभिन्न मार्का की शराब भरी हुई थी. जिसके बाद चालक व ट्रक को आबकारी थाने लाया गया. ट्रक में अंदर से 343 पेटी पाई गईं. जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. साथ ही ट्रक चालक फिरोज खान पुत्र रफीक खान नलखेड़ा आगर मालवा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जयपुर ग्रामीण की DST टीम बर्खास्त, बजरी माफियाओं से गठजोड़ की मिल रही थीं शिकायतें

पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है कि कौन कौन शराब माफिया इसमें शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर कई सालों में अवैध शराब की यह कार्रवाई की गई है. करीब 6 साल में इतनी शराब पकड़ी गई है. जबकि शराब माफियों का तस्करी का यह हाईवे आसान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details