अलवर. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह यादव ने बहरोड़ डीएसपी आनंद राव के रवैये को लेकर नाराजगी जताई है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को घर से उठा कर लाया गया और उन्हें जबरन सलाखों के पीछे डाल दिया. ये निंदनीय है. ऐसे दोषी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
करण सिंह यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले बहरोड़ डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ गलत व्यवहार किया था. पुलिस जनता की सेवा करने के लिए है, ना की शोषण के लिए. पुलिस को अपना कार्य अच्छे तरीके से करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने कहा कि बहरोड़ पुलिस हमारे दो नेताओं को उठाकर लाई थी. उसके बाद जब वे थाने पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई. इसके बाद भाजपा के नेता वहां पहुंचे और आपस में उलझ गए. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है.