राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा - Rajasthan crime news

कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को शनिवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेज दिया है.

Papala Gurjar, Alwar hindi news
कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर पीसी रिमांड पर

By

Published : Jan 30, 2021, 2:35 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को शनिवार को SOG ने शिनाख्ती परेड के बाद बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 13 दिन की पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. बता दें कि कुख्यात बदमाश बैशाखी के सहारे चलते हुए कोर्ट में पेश हुआ.

कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर पीसी रिमांड पर

बहरोड़ कोर्ट ने पपला गुर्जर को 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. इससे पहले बहरोड़ जेल में हुई शिनाख्त परेड में पूर्व थाना प्रभारी सुगन सिंह ने की पपला गुर्जर की पहचान की थी. बहरोड़ कोर्ट में जेल में पेश करने के दौरान एसओजी ने पुलिस रिमांड मांगा. इस दौरान बहरोड़ कोर्ट पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

एसओजी के एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि कोर्ट में पपला गुर्जर को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 13 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस अब पपला से पूछताछ करेगी. जिसमें कई राज खुलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें.'पपला' की बहरोड़ जेल में हुई शिनाख्त...

बता दें कि पांच लाख के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को डेढ़ साल बाद एसओजी और राजस्थान पुलिस की टीम लेकर अलवर पहुंची. 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर एके-47 से फायरिंग करके पपला के साथी उसे भगा ले गए थे. उसके बाद से लगातार पपला गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details