राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर बहरोड़ प्रशासन सतर्क, शांति बनाए रखने की अपील - गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार लगातार गुर्जर समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. ऐसे में बहरोड़ थाना प्रभारी ने भी शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर गुर्जर नेताओं और आमजन से शांति पूर्ण विरोध करने की अपील की.

alwar behror news, rajasthan news
गुर्जर आंदोलन को लेकर बहरोड़ प्रशासन सतर्क

By

Published : Oct 31, 2020, 5:29 PM IST

बहरोड़ (अलवर). प्रदेश में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 नवंबर को आंदोलन करने की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरी ओर गुर्जर समुदाय लगातार आंदोलन की तरफ अग्रसर होता भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में आंदोलन को लेकर सरकार भी सख्त हो गई है. बहरोड़ थाना प्रभारी ने शनिवार को जाप्ते के साथ हाईवे पर जेनपुरबास पहाड़ी, कांकरा और मोहम्मदपुर सहित दर्जन भर गांवों का दौरा कर सभी गुर्जर नेताओं और आमजन से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की.

गुर्जर आंदोलन को लेकर बहरोड़ प्रशासन सतर्क

उन्होंने कहा कि आपको अगर विरोध करना है तो शांति पूर्ण करें, हिंसा करने की अनुमति किसी को नहीं है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के पास जाप्ता मौजूद है. किसी भी तरह की कोई व्यक्ति या नेता अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबहरोड़ के होटल में आया जरख, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बता दें कि आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय पहले भी कई बार आंदोलन कर चुका है. पहले आंदोलनों में भी गुर्जर समुदाय ने प्रदेश में खूब उपद्रव मचाया था. ऐसे में सरकार को डर है कि इस बार भी गुर्जर समुदाय उग्र आंदोलन पर ना उतर जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details