बहरोड़. क्षेत्र के उपखंड कार्यालय पर शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय नगायच की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही एडीएम ने अलवर के ड्रीम प्रोजेक्ट अलवर शक्ति के बारे में भी चर्चा की.
बहरोड़ एडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक...अधिकारियों को दिए निर्देश - एडीएम ने ली बैठक
बहरोड़ उपखंड कार्यालय पर शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय नगायच की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
पढ़ें-उदयपुर के सलूंबर में लगातार बारिश के कारण दो मकान ढहे, गृहस्थी का सामान मलबे में दबा
जहां बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बरसात के मौसम को लेकर चर्चा की. जिसमें मौसम से होने वाली समस्याओं नालों की सफाई, सड़कों पर जलभराव, मौसमी बीमारियां आदि का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी सुभाष यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनीषा यादव, शालिनी यादव सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, विकास अधिकारी अनु फोगाट मौजूद रहे.