बहरोड़ (अलवर). राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकरीयों के आदेश पर जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बहरोड़ पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के नारनोल मार्ग पर सुबह 7 बजे से ही नाकेबंदी कर रखी है. इस नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 7 वाहनों के चालान काटे हैं और 2 गाड़ियों को जब्त किया है.
पढ़ें :भरतपुर : बंद पड़ी आटा मिल से 13 क्विंटल अवैध गांजा जब्त
बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों से निदेख मिले थे कि थाना इलाके में कुछ बदमाश अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं. जिस पर कस्बे के बहरोड़ नारनोल मार्ग पर जाप्ते के साथ नाकेबंदी कराई गई. जिसमें सात वाहनों के चालान काटे गए और दो स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई हैं. साथ ही वाहन चालकों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई है.
बहरोड़ थाना पुलिस ने सात वाहनों के काटे चालान बता दें कि अवलार की सीमा हरियाणा से लगी हुई है. ऐसे में हरियाणा के बदमाश फरारी काटने के किए अलवर में आ जाते हैं और वारदातों को अंजाम देकर वापस हरियाणा भाग जाते हैं. ऐसे ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए बहरोड़ पुलिस ने ये अभियान चलाया है.