राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 30 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार...

अलवर के बहरोड़ आबकारी पुलिस ने मंगलवार की देर रात कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त किया है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक हरियाणा से जयपुर जा रहा था.

Alwar news, अलवर की खबर
आबकारी पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब बरामद

By

Published : Jan 30, 2020, 7:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ आबकारी पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जप्त किया. वहीं, बरामद की गई इस शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आबकारी पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब बरामद

आबकारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब नंबर का मिनी ट्रक हरियाणा से जयपुर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब भरी है. जिस पर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर पंजाब नंबर के एक ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया. चेकिंग के दौरान ट्रक में ऊपर कट्टे भरे थे और उसके नीचे अवैध शराब की पेटी छुपा कर रखी गई थी. पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब पंजाब से मुम्बई ले जाई जा रही थीं.

पढ़ें- अलवर: ATM का जायजा लेने गए ईटीवी भारत के संवाददाता से धक्का-मुक्की

आबकारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब नंबर का मिनी ट्रक हरियाणा से जयपुर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब की पेटियां भरी है. जिस पर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर पंजाब नंबर के एक ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया. इस दौरान ट्रक में ऊपर कट्टे भरे हुए थे और उसके नीचे अवैध शराब की पेटियां छुपा कर रखी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details