अलवर. जालोर के सुंधा माता जंगल से एक नर भालू रविवार को सरिस्का पहुंचा. सरिस्का में अब भालुओं का कुनबा बढ़कर तीन हो गया है. यहां एक मादा और एक नर भालू माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य से पहले ही लाए गए हैं. वहीं, एनटीसीए की तरफ से 4 भालुओं के सरिस्का में शिफ्ट करने की अनुमति मिली थी. ऐसे में अब केवल एक भालू का शिफ्ट होना बाकी है. देश में भालुओं का पहली बार पुनर्वास सरिस्का में किया गया है.
सरिस्का में चार दिन में तीन भालू शिफ्ट हुए हैं. इनमें दो नर भालू व एक मादा भालू है. अभी एक मादा भालू का पुनर्वास होना बाकी है. इनमें दो भालू को माउंट आबू के जंगल व एक नर भालू को जालोर जिले के सुंधा माता जंगल से लाया गया है. तीनों ही भालू अभी सरिस्का के तालवृक्ष में पिंजरे में हैं. इन भालुओं की वरिष्ठ पशु चिकित्सक, भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ और सरिस्का सहित अन्य उच्च अधिकारियों की निगरानी में निरंतर स्वास्थ्य जांच की जा रही है.