राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामलाः बानसूर की महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - कोर्ट के फैसले का स्वागत

थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. ऐसे में कोर्ट के इस फैसले का बानसूर की महिलाओं ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि ऐसी घटना दलित ही नहीं, किसी भी महिला के साथ हो सकता है और मेरा मानना है कि हर मां-बाप का कर्तव्य बनता कि अपने बच्चों को अच्छी परवरिश और अच्छे संस्कार दें.

कोर्ट के फैसले का स्वागत, Welcome verdict of court
कोर्ट के फैसले का स्वागत

By

Published : Oct 7, 2020, 7:07 PM IST

बानसूर (अलवर). थानागाजी दुष्कर्म मामले में कोर्ट के फैसले के बाद क्षेत्र की महिलाओं ने इस फैसले का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा भी कोताही बरती गई थी. अगर समय रहते पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करती तो बदमाशों में भय बना रहता.

कोर्ट के फैसले का स्वागत

वहीं इस मामले को न्यायालय द्वारा 538 दिन का समय लगाते हुए दोषियों को सजा सुनाई गई है. ऐसे में सभी दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए थी. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि ऐसी घटना दलित ही नहीं, किसी भी महिला के साथ हो सकता है और मेरा मानना है कि हर मां-बाप का कर्तव्य बनता कि अपने बच्चों को अच्छी परवरिश और अच्छे संस्कार दें.

आजकल के युवा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की जरूरत है. मोबाइलों में ऐसे वीडियो देखरकर बच्चें राह से भटक जाते हैं. वहीं तीसरी युवती ने कहा इन चार दोषियों सहित वीडियो वायरल करने वाला दोषी को भी उम्र कैद होनी चाहिए थी. उम्र कैद की जगह ये पांचों दोषी फांसी की सजा के हकदार थे. वहीं चौथी युवती ने कहा अगर दोषियों को पहले सजा मिलती, तो आगे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वालों को कई बार सोचना पड़ता.

पढे़ंःराजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

बता दें कि थानागाजी दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इस मामला में बीते 17 महीने 26 दिन बाद अलवर एससी-एसटी कोर्ट ने 6 अक्टूबर मंगलवार को दुष्कर्म के 4 दोषियों को उम्र कैद की सजा और वीडियो वायरल करने वाले दोषी को 5 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इस फैसले का सभी राजनीतिक पार्टियों सहित आम जनता ने स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details