बानसूर (अलवर). बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा का केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री योजना में चयन हो गया है. इसमें 2 करोड़़ रुपए तक की राशि से विद्यालय में विकास कार्य करवाए जाएंगे एवं आईआईटी एवं आईआईएम जैसे शीर्ष संस्थानों की निगरानी में विद्यालय का शैक्षिक एवं भौतिक विकास प्रबंधन किया जाएगा.
गौरतलब है कि बानसूर एवं नारायणपुर उपखंड में से एकमात्र इसी विद्यालय का चयन हुआ है. इस अवसर पर सरपंच नीरज तोनगरिया ,उप सरपंच, पंच गण, जनप्रतिनिधि, भामाशाह शिक्षाविदां एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष प्रकट किया है. यह विद्यालय तहसील स्तर पर श्रेष्ठ नामांकन तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाला विद्यालयों में से एक है. बानसूर के चतरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ढांचोलिया ने बताया कि केंद्र सरकार की परिवर्तनकारी योजना पीएम श्री योजना में बानसूर तथा नारायणपुर की करीबन 60 विद्यालय दौड़ में थे, लेकिन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय टीमों ने निरीक्षण किया, तो हमारा विद्यालय सभी मापदंडों में खरा और श्रेष्ठ निकला.