राजस्थान

rajasthan

PM Shri Yojana: बानसूर के चतरपुरा सरकारी विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में, 2 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य

By

Published : Apr 11, 2023, 5:38 PM IST

अलवर के बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है. इसके तहत विद्यालय को विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए का फंड मिलेगा.

Bansur school selected for PM Shri Yojana, will get fund of Rs 2 crore for development
PM Shri Yojana: बानसूर के चतरपुरा सरकारी विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में

बानसूर (अलवर). बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा का केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री योजना में चयन हो गया है. इसमें 2 करोड़़ रुपए तक की राशि से विद्यालय में विकास कार्य करवाए जाएंगे एवं आईआईटी एवं आईआईएम जैसे शीर्ष संस्थानों की निगरानी में विद्यालय का शैक्षिक एवं भौतिक विकास प्रबंधन किया जाएगा.

गौरतलब है कि बानसूर एवं नारायणपुर उपखंड में से एकमात्र इसी विद्यालय का चयन हुआ है. इस अवसर पर सरपंच नीरज तोनगरिया ,उप सरपंच, पंच गण, जनप्रतिनिधि, भामाशाह शिक्षाविदां एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष प्रकट किया है. यह विद्यालय तहसील स्तर पर श्रेष्ठ नामांकन तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाला विद्यालयों में से एक है. बानसूर के चतरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ढांचोलिया ने बताया कि केंद्र सरकार की परिवर्तनकारी योजना पीएम श्री योजना में बानसूर तथा नारायणपुर की करीबन 60 विद्यालय दौड़ में थे, लेकिन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय टीमों ने निरीक्षण किया, तो हमारा विद्यालय सभी मापदंडों में खरा और श्रेष्ठ निकला.

पढ़ेंःपीएम-श्री योजना के तहत देश के 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत करने की घोषणा

उन्होंने कहा कि इस योजना ने करीबन 2 करोड़ रुपए विकास कार्य शैक्षिक एवं भौतिक सरकार द्वारा करवाए जाएंगे. शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईटी एवं आईआईएम की निगरानी में इनका शैक्षिक और भौतिक विकास किया जाएगा. हमारा विद्यालय क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ नामांकन तथा सर्वाधिक परीक्षा परिणाम देने वाला विद्यालय है. गत वर्ष भी हमने कक्षा दसवीं का रिजल्ट टॉपर किया है. कक्षा बारहवीं विज्ञान का रिजल्ट भी शानदार रहा है. इस वर्ष भी हम बेहतरीन परीक्षा परिणाम देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details