राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार - बानसूर में लूट

अलवर में बानसूर की हरसोरा थाना ने 24 घंटे के अंदर ही लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

loot in Bansur  Bansur police
बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा

By

Published : Sep 21, 2020, 10:09 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर की हरसोरा थाना ने 24 घंटे के अंदर ही लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. जिसमें पुलिस ने दो चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा

दरअसल, बानसूर के हरसोरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को राकेश नाम का व्यक्ति अपने से घर ततारपुर से नीमराणा फैक्ट्री में काम करने जा रहा था. तभी बाइक पर चार लोग आए और उसकी बाइक के आगे गाड़ी लगा कर उसे रोक लिया. उसके बाद उन्होंने राकेश के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल, जेब मे रखे 5 हजार 200 रुपए और कागजात छीन कर फरार हो गए. घटना की सूचना हरसोरा पुलिस को मिली तो, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद हरसोरा थाना अधिकारी सतनारायण गुर्जर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही लूट का खुलासा कर दिया. पुलिस की टीम ने इस लूट की घटना में शामिल दो बाल अपचारियों निरुद्ध कर किया है और दो आरोपी अमित और संदीप को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को आरोपी अमित के पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःअलवर में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर की होती है खपत, जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि, इससे पहले हरसोरा थाने के बबेडी गांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी. जिसका भी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया था. वहीं अब रविवार रात को ततारपुर गांव से नीमराणा फैक्ट्री जाते वक्त आलमपुर किराए पर बदमाशों ने राकेश की बाइक के आगे बाइक लगाकर उसको रोक लिया. उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 5 हजार 200 रुपए और मोबाइल जबरन छीनकर ले गए. इस घटना की जानकारी हरसोरा पुलिस थाने को मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे में लूट की घटना का खुलासा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details