राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में अवैध हथियार से फायरिंग कर वीडियो बनाने वालों पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने दहशत फैलाने का किया मामला दर्ज - अवैध हथियार फायरिंग वीडियो

अलवर के बानसूर में हरसौरा थाना क्षेत्र के युवक की ओर से अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सौशल मिडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखकर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले पर ईटीवी भारत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी.

alwar news, बानसूर में अवैध हथियार , अलवर अवैध हथियार फायरिंग वीडियो, bansur firing viral video

By

Published : Nov 8, 2019, 4:18 AM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में ईटीवी भारत की न्यूज़ का दमदार असर देखने को मिला है. बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र में युवक की ओर से अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सौशल मिडिया पर वायरल हुआ था और ईटीवी भारत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे. वहीं इस घटना पर प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया और पुलिस हरकत में आयी.

अवैध हथियार से फायरिंग कर वीडियो बनाने वालों पर हुई कार्रवाई

इस मामले पर हरसौरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखकर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही बानसूर शराब ठेकेदार का ऐसा ही एक वीडियो बड़ी बंदूक के साथ हवाई फायर करने का वायरल हुआ था. जिस पर बानसूर पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः बैंगलोर से एक डॉक्टर अपने Doctor दोस्त की शादी में शामिल होने अलवर जा रहे थे, सड़क हादसे के दौरान परिवार सहित घायल

हरसौरा थानाधिकारी चांदसिह का कहना है कि कुछ दिन पूर्व अवैध हथियार से फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो वायरल किया गया था. जिसकी जांच की गयी और गांव खटोटी निवासी विक्रम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details