बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में ईटीवी भारत की न्यूज़ का दमदार असर देखने को मिला है. बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र में युवक की ओर से अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सौशल मिडिया पर वायरल हुआ था और ईटीवी भारत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे. वहीं इस घटना पर प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया और पुलिस हरकत में आयी.
इस मामले पर हरसौरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखकर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही बानसूर शराब ठेकेदार का ऐसा ही एक वीडियो बड़ी बंदूक के साथ हवाई फायर करने का वायरल हुआ था. जिस पर बानसूर पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.