राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर थाना अधिकारी ने बानसूर की सड़कों और बाजारों में जाकर व्यापारियों को मास्क लगाने के दिए आदेश - कोरोना गाइडलाइन की पालना

राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए अलवर के बानसूर में रविवार को थानाधिकारी ने बानसूर की सड़कों पर निकल कर और बाजारों में व्यापारियों को मास्क लगाने के लिए आदेश दिए हैं. जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Apr 4, 2021, 8:23 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते के साथ बानसूर की सड़कों पर निकले और बाजारों में जाकर व्यापारियों को मास्क लगाने के लिए आदेशित किया गया है.

बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि जो भी व्यापारी अब बिना मास्क के बाजारों में प्रतिष्ठानों पर बैठा हुआ मिला या कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना राशि की वसूली जाएगी. वहीं व्यापारियों ने थानाधिकारी अवतार सिंह की आदेशों की पालना करते हुए सभी ने मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ बाजारों में भीड़ ने होने के लिए आश्वस्त किया.

बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन गश्त की जाएगी और गश्त के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और व्यापारी के खिलाफ 72 घंटे के लिए दुकान सीज की कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें-Special: जिस छात्र नेता पर CM गहलोत ने ट्वीट करके BJP का बताया, पुलिस जांच में उसके दोनों पार्टियों के नेताओं से मिले संबंध

बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने मय पुलिस जाब्ते के साथ बानसूर की सड़कों पर निकले फलों सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे बैठे फुटकर क्रेताओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. वहीं कस्बे के बाजार में व्यापारियों से भी मास्क लगाकर रहने के लिए आदेश दिया गया. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन गाइडलाइन की पालना कराने में जुटा है. अगर बगैर मास्क दुकानदार दुकान पर बैठा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर निकलने वाले लोगों के लिए भी सख्त आदेश दिया है कि वो भी मास्क लगाकर ही घर से निकलें.

नर्सिंगकर्मी ने खेला क्रिक्रेट मैच

नर्सिंगकर्मी ने खेला क्रिक्रेट मैच

कोरोना काल में विगत एक वर्ष से लंबे समय से निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंगकर्मी रविवार को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाई दिए. इसमें चित्तौड़गढ़ जिला राजकीय चिकित्सालय और भीलवाड़ा जिला राजकीय चिकित्सालय के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच में चित्तौड़गढ़ नर्सिंगकर्मियों ने भीलवाड़ा नर्सिंगकर्मीयों को आठ विकेट से हरा दिया. मैच के समापन समारोह में जिला राजकीय चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ डॉ. मधुप बक्शी और महिला एवं बाल चिकित्सालय प्रभारी डॉ जय सिंह मीणा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details