बानसूर (अलवर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. थाने के सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि हैवेल्स कंपनी के रोमेश दत्त ने पुलिस को सूचना दी कि बानसूर मे हैवेल्स कंपनी के नकली गीजर बेचे जा रहे हैं. इसकी सूचना पर बानसूर पुलिस ने बाईपास रोड स्थित एक दुकान पर कंपनी के अधिकारियों के साथ छापा मारा, तो दुकान में ऊषा, वी गार्ड, हैवेल्स कंपनी के नकली 40 गीजर मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
वहीं कार्रवाई से नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए हैं. साथ ही पुलिस ने नकली गीजर बेचने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बानसूर में नकली गीजर बनाकर असली कंपनी का टैग लगाकर बेचा जा रहा था. साथ ही कंपनी की रेट से कम प्राइस पर गीजर बेचा जा रहा था. इसकी सूचना कस्बे के डीलरों को लगी, तो डीलरों ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की.