राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर पुलिस ने 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार

अलवर की बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस कार्रवाई के बाद नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

Bansur news, shopkeeper arrested,  fake geysers selling
बानसूर पुलिस ने 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2020, 6:24 PM IST

बानसूर (अलवर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. थाने के सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि हैवेल्स कंपनी के रोमेश दत्त ने पुलिस को सूचना दी कि बानसूर मे हैवेल्स कंपनी के नकली गीजर बेचे जा रहे हैं. इसकी सूचना पर बानसूर पुलिस ने बाईपास रोड स्थित एक दुकान पर कंपनी के अधिकारियों के साथ छापा मारा, तो दुकान में ऊषा, वी गार्ड, हैवेल्स कंपनी के नकली 40 गीजर मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

वहीं कार्रवाई से नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए हैं. साथ ही पुलिस ने नकली गीजर बेचने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बानसूर में नकली गीजर बनाकर असली कंपनी का टैग लगाकर बेचा जा रहा था. साथ ही कंपनी की रेट से कम प्राइस पर गीजर बेचा जा रहा था. इसकी सूचना कस्बे के डीलरों को लगी, तो डीलरों ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की.

यह भी पढ़ें-बस में बिना टिकट यात्रा करने से रोका तो दबंग यात्री ने की मारपीट, साथियों को बुलाकर कराई फायरिंग, मची दहशत

इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने नकली ग्राहक बनकर गीजर खरीदने दुकान पर पहुंचा, तो उन्हें अपनी कंपनी के टैग का नकली गीजर मिला. वहीं कंपनी के अधिकारियों ने उसकी रेट जानी, तो ओरिजिनल गीजर की रेट से कम रेट बताई गई. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए 40 गीजर के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details