बानसूर (अलवर). राजस्थान के बानसूर में 27 जुलाई को नाबालिग छात्रा कि चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि 27 जुलाई को सुबह पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा को बाइक पर सवार दो जने मनजीत और सचिन जबरन बाइक पर बिठाकर नारायणपुर ले गए. छात्रा को धमकाया और दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद उसका वीडियो बनाया और फिर जयपुर ग्रामीण इलाके के पावटा व चंदवाजी ले गए.
चंदवाजी में फिर से नाबालिग के साथ बलात्कार किया, उसके बाद उसे चौकी के पास छोड़ कर चले गए. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए बानसूर थाना अधिकारी हेमराज सिंह के द्वारा टीम बनाई गई. टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में सचिन पुत्र राम रतन और मनजीत जाट पुत्र प्रकाश निवासी नया नगर को डिटेन किया. उसके बाद पीड़िता के 164 के बयान करवा कर दोनों को आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम अनुसंधान जारी है.