बानसूर(अलवर). देश भर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. अलवर के बानसूर में एक और बच्चे में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बानसूर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 6 हो गया है. लेकिन अभी भी बानसूर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. जिसके चलते बाजारों में लॉकडाउन की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है.
बता दें की बानसूर के बाजारों में लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं. उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते सोमवार को लोग बाजार में बाइक और अन्य गाड़ियां लेकर आ गए. जिससे काई घंटों तक जाम लगा रहा. जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.